बीसीसीएल के डीटी सह नवचयनित सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों व सभी स्टेक होल्डरों के सामूहिक प्रयास से बीसीसीएल को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाना और श्रमिक हितों का ध्यान रखना उनकी प्राथमिकता होगी. कंपनी के पास काफी पोटेंशियल है. ऐसे में बीसीसीएल को नये मुकाम पर पहुंचाने की हरसंभव कोशिश होगी. गुरुवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सीएमडी के नेतृत्व में बीसीसीएल ने कई मुकाम हासिल किये हैं. इसे आगे भी कायम रखना है. उनके मार्गदर्शन, सभी वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से कंपनी को और आगे ले जाने का प्रयास होगा. बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इसके लिए सुरक्षित उत्पादन व क्वालिटी कोल पर विशेष जोर दिया जायेगा.
कोकिंग कोल में बीसीसीएल की बादशाहत कायम :
मनोज अग्रवाल ने कहा कि चुनौतिया कहां नहीं होती हैं, पर समस्या के साथ उसका समाधान भी होता है. कोकिंग कोल के क्षेत्र में बीसीसीएल की बादशाहत कायम है और आगे भी जारी रहेगी. सीवीएम व कोल बेड मीथेन जैसे प्रोजेक्ट भी आ रहे हैं. ऐसे में उनकी कोशिश सभी के सहयोग से बीसीसीएल को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने की होगी. श्री अग्रवाल ने कहा कि वह यहां के लिए नये नहीं हैं. बीसीसीएल और इसके कर्मियों से पूरी तरह वाकिफ हैं. बीसीसीएल को उन्नति के पथ पर ले जाना सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव है. कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के बल पर ही आगे बढ़ती है. यहां के कर्मचारी काफी लगनशील, मेहनती और ईमानदार हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि इन सभी के सहयोग से कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है