Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर शनिवार को आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गयी है. धनबाद थाना, सरायढेला थाना, सिंदरी, निरसा, महुदा समेत कई अंचलों में नये प्रभारी की पदस्थापना की गयी है धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके स्थान पर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय को धनबाद थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. वहीं साइबर थाने में पदस्थापित मंजीत कुमार को सरायढेला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सरायढेला की निवर्तमान थाना प्रभारी नूतन मोदी का तबादला सिंदरी पुलिस अंचल किया गया है. सिंदरी अंचल के प्रभारी रंजीत कुमार का तबादला महुदा अंचल में किया गया है. जबकि महुदा अंचल में पदस्थापित ममता कुमारी का तबादला साइबर थाना किया गया है. इसके अलावा सिंदरी अंचल निरीक्षक डोमन रजक को निरसा पुलिस अंचल का नया प्रभारी बनाया गया है. निरसा अंचल में पदस्थापित रविकांत प्रसाद को साइबर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

