सूचना पाकर उसके स्वजन पहुंच धनबाद अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुरेश की मौत के बाद उसके घर बस्ताकोला मे मातम पसर गया. सुरेश टेंपो मिस्त्री था. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात बस्ताकोला स्थित एक दुकान पर बैठा था.
सड़क पार करने के दौरान चारपहिया वाहन ने चपेट में लिया
वह रात को दुकान से उठकर अपने घर बस्ताकोला जा रहा था, तभी आंबेडकर चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. वाहन धनबाद से झरिया की ओर जा रहा था. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है