11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : झारखंड मैदान में जलमीनार रूपी पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गे, पानी में दिखेगा प्रतिबिंब

धनबाद के पूजा पंडाल-01 : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा इको फ्रेंडली पूजा पंडाल

झारखंड मैदान में आयोजित होने वाला दुर्गोत्सव में इस बार श्रद्धालुओं को अपने पूजा पंडाल के जरिए आकर्षित करेगा. इस वर्ष जलमीनार रूपी पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन होंगे. खास बात यह होगी कि पंडाल की आकर्षक कारिगरी के साथ सामने बनाये जा रहे आर्टिफिशियल पुल में पंडाल का प्रतिबिंब दिखेगा. सत्यम् शिवम सुंदरम, दुर्गा पूजा कमेटी झारखंड मैदान के सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में दिन-रात लगे हुए है. पश्चिम बंगाल पूर्वी मेदनीपुर जिला के दीघा के कारीगर आकर्षक पंडाल के निर्माण में जुटे हुए है. पंडाल की लंबाई 120 व चौड़ाई 80 फीट होगी. पंडाल के अंदर और बाहर की लाइटिंग स्थानीय कारीगरों की देख-रेख में होगी.

पंडाल के निर्माण में 10 हजार मटके का हो रहा इस्तेमाल :

जलमीनार की थीम पर बन रहे पंडाल में 10 हजार मिट्टी के मटके का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे. इस इको फ्रेंडली पंडाल के निर्माण में थर्माकोल, नेट, फाइबर, सिंथेटिक पेपर के अलावा आर्टिफिशियल फूल व कपड़ों का विशेष इस्तेमाल कर, इसे आकर्षक रूप देने की तैयारी है. करीब 30 से ज्यादा कारीगर पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं.

साल 2000 में स्थापना के बाद से लगातार मिल रहा अवार्ड

सत्यम् शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी झारखंड मैदान की स्थापना वर्ष राज्य के स्थापना के समय हुई. कमेटी के वरीय सदस्य उमेश यादव समेत अन्य ने मिलकर पूजा की शुरूआत की. आयोजन के प्रथम वर्ष से ही पंडाल और प्रतिमा के लिए कमेटी को पुरस्कार प्राप्त हो रहा है. आयोजकों के मुताबिक झारखंड मैदान में पहले साल विक्टोरिया महल बनाया गया. इसे श्रद्धालुओं ने खूब पसंद किया. इसके बाद गमछा, जेल, गांव, केला के पत्ते, मयूर मिलन आदि के थीम पर आधारित पंडाल के लिए कमेटी को लगातार पुरस्कार मिलते आ रहा है.

चार दिन विभिन्न कार्यक्रमों का होता है आयोजन :

दुर्गा पूजा के सप्तमी से सत्यम् शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी चार दिनों तक अलग-अलग सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन करती है. कमेटी के सदस्यों द्वारा आयोजित भगवती जागरण, ऑर्केस्ट्रा, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र होते हैं. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेला भी लगाया जाता है.

आयोजन एक नजर में

स्थापना : वर्ष 2000.आयोजक : श्रीश्री सत्यम् शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी, झारखंड मैदान.

थीम : जलमीनार के थीम पर इको फ्रेंडली पंडाल. पंडाल की लागत : 16.5 लाख रुपये.

विद्युत सज्जा : 2.5 लाख रुपये. प्रतिमा : एक लाख रुपये.

आयोजन में ये हैं सक्रिय

मानद अध्यक्ष : श्याम मनोहर सिन्हा, अध्यक्ष मनोज मालाकार, मानद सचिव अशोक सिंह, सचिव उमेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रतन सरकार, धीरेंद्र राय, संजय यादव, राजेश यादव, मुख्य संरक्षक सुबोध सिंह, महासचिव राजेश कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी विक्की प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य राजू मालाकार, मुकेश राला, लालटू सिंह, कन्हैया लाल गुप्त, बबलू मिश्रा, अब्दुल, चंदन बास्की आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel