Dhanbad News: पार्क मार्केट स्थित विवेकानंद चौक के पास नगर निगम की 16 नवनिर्मित दुकानों पर लॉटरी से पहले ही कब्जा हो गया है. फुटपाथ दुकानदार दुकान के सामने अस्थायी दुकानें लगाकर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, नवनिर्मित नीचे की आठ दुकानों में सामान रखकर कब्जा जमा लिया गया है. कुछ दुकानों का ताला भी तोड़ दिया गया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन दुकानों पर कब्जे के साथ बिचौलियों का बोलबाला है. चर्चा है कि यहां एक-एक दुकान के लिए चार से पांच लाख रुपये तक की बोली लग रही है. नगर निगम की ओर से अब तक आवंटन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है, जिससे पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं.36 वर्ग फुट की बनी 16 दुकानें :
नगर निगम ने करीब 14 लाख रुपये की लागत से कुल 16 दुकानें बनवायी है. इनमें से आठ दुकानें भूतल पर तथा आठ प्रथम तल्ले पर स्थित हैं. प्रत्येक दुकान का आकार 36 वर्ग फुट है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि निगम की योजना है कि पहले से यहां ठेला लगाकर कारोबार करनेवालों को ऊपर की दुकानों का आवंटन किया जाये, लेकिन विवाद की स्थिति में सभी दुकानों का आवंटन लॉटरी से किया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि दुकानें अंतिम चरण में हैं और जैसे ही पूरी तरह तैयार होंगी, लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी.चेंबर ने की पारदर्शिता की मांग :
पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने नगर निगम से सभी दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि बोली या बिचौलियों का दबदबा रहा तो छोटे कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पारदर्शी तरीके से दुकान का आवंटन किया जाये.14 लाख की लागत से 16 दुकानें बनवाई गयी है. यहां जो दुकानदार पहले से कारोबार करते थे, उनको ऊपरी तल्ले पर दुकान आवंटन करने की योजना थी. लेकिन विवाद को देखते हुए लॉटरी के माध्यम से सभी दुकानों का आवंटन किया जायेगा. निचले तल्ले पर शटर लग गया है. ऊपरी तल्ले पर शटर लगने के बाद लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटन कराया जायेगा. दुकान कब्जा की सूचना पर इंफोर्समेंट टीम को भेजा गया था. दुकान के अंदर जो दुकानदार सामान रखे थे, उसको खाली करवाया गया है. लॉटरी के माध्यम से ही दुकान का आवंटन किया जायेगा.
रविराज शर्मा,
नगर आयुक्तडीएमसी मॉल की 24 दुकानों का हुआ एग्रीमेंट
डीएमसी मॉल की 69 दुकानों में से अब तक 41 की बंदोबस्ती हो चुकी है. इनमें 24 दुकानों का एग्रीमेंट हो गया है, जबकि 17 दुकानों के लिए प्रक्रिया चल रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि शेष 28 दुकानों की ऑनलाइन बंदोबस्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. मॉल की पार्किंग और मेंटेनेंस के लिए भी टेंडर की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

