जगन्नाथ मंदिर धनसार में 11 जून से विशेष पूजा शुरू होगी. इसे लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. वहीं पूजा संपन्न कराने के लिए ओडिसा से देवाशीष पांडा, बनारस से विकास पांडा पहुंच चुके हैं. देवाशीष पांडा ने बताया कि 11 जून की सुबह चार बजे से पूजा शुरू होगी. मंगला आरती के बाद स्नान व आरती की गयी. सुबह नौ बजे सूर्य देवता का पूजन होगा. इसके बाद स्नान वेदी पूजा कर भगवान जगन्नाथ को मंडल पर विराजमान किया जायेगा. 108 कलश जल से महास्नान कराया जायेगा. इस दौरान हवन भी होगा. भगवान के बीमार होने पर शाम चार बजे उन्हें मंदिर में वापस ले जाया जायेगा. इसके बाद अज्ञातवास शुरू होगा. इस दौरान भगवान की काढ़ा से सेवा की जायेगी. 26 को नेत्र उत्सव का आयोजन किया जायेगा. प्रभु स्वस्थ हो जायेंगे. इसके बाद शृंगार कर नया कलश दिया जायेगा. 27 जून को रथ यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान सुबह छह बजे मंत्रों के साथ स्नान होगा. सात बजे शृंगार व आरती होगी. नौ बजे सूर्य देव की पूजा होगी.
कोयला नगर में निकलेगी भव्य रथ यात्रा
मातृ संघ जनकल्याण सेवाश्रम कोयला नगर की ओर से श्री जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रादेवी के साथ नारायण, गोपालकृष्ण एवं राधारानी की स्नान यात्रा ध्यान कक्ष राधा-कृष्ण मंदिर में विधिविधान से की गयी. मंदिर समिति ने बताया कि 27 जून को कोयला नगर श्री तारा मां मंदिर परिसर से इस साल पहली बार भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है