Dhanbad News: कक्षा तीन से पांचवीं तक के बच्चे लेंगे हिस्सा
Dhanbad News: धनबाद के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने निर्देश जारी किया है. सभी कोटि के सरकारी प्राथमिक विद्यालय, सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों एवं जैक द्वारा मान्यता प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीन से पांचवीं तक में अध्ययनरत आठ से 12 वर्ष के नियमित छात्र-छात्राओं के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा.विद्यालय स्तर से शुरू होगी प्रतियोगिता
विद्यालय स्तर पर अंडर- 12 बालक व बालिका वर्ग की यह प्रतियोगिता सभी विद्यालयों में होगी. 14 जून तक इसे पूरा करना है. वहीं प्रखंड स्तर पर 20 जून तक, जिला स्तर पर 25 जून तक वहीं राज्य स्तर पर दो से चार जुलाई तक प्रतियोगिता होगी.31 दिसंबर से होगी आयु की गणना
अंडर-12 के लिए 31 दिसंबर 2025 से आयु की गणना की जायेगी. पंजीयन के समय सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र या बोनाफइड सर्टिफिकेट एवं आधार कार्ड देना होगा. प्रतियोगिता टीम स्तर की है. एक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे एवं सभी खिलाड़ी एक ही विद्यालय का होना चाहिए. विद्यालय के मैदान में जगह नहीं होने पर निकट के मैदान में विद्यालयों के शिक्षकों की देखरेख में प्रतियोगिता होगी. विद्यालय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भेजना है. इसकी जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है