बताया जाता है कि सूचना पर विभाग के लोग आये, काम किया, परंतु प्रयास सार्थक नहीं हो पाया. वहीं, तेतुलमारी के सुभाष चौक से शक्ति चौक जानेवाले मार्ग के किनारे तेतरियाटांड़ हनुमान मंदिर के समीप पाइप में लीकेज होने से पानी सड़क के किनारे बह रहा है.
क्या कहते हैं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्लांट इंचार्ज
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्लांट इंचार्ज प्रियतेश राय ने कहा कि दोनों जगह का मामला संज्ञान में आया है. तेतरियाटांड़ हनुमान मंदिर के समीप केबल बिछाने के क्रम में जेसीबी से पाइप में लीकेज हो गया था. लीकेज दुरुस्त कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है