राजेंद्र सरोवर पार्क के पास रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में धनबाद लेबर कोर्ट में कार्यरत पेशकार कृष्ण कुमार महतो (55) की मौत हो गयी. वहीं उनकी उनकी पत्नी रंभा देवी (45), पुत्री निकिता महतो (23) व पुत्र धीरज कुमार महतो (14), संतोष, धनंजय कुमार व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हादसा सुबह लगभग तीन बजे हुआ. कृष्ण कुमार अपने परिवार के साथ रांची से लौट कर ऑटो (जेएचबीजेड 4632) से अपने घर मंडल बस्ती जा रहे थे. इसी दौरान स्टेशन रोड की ओर से तेज रफ्तार कार (जेएचसीक्यू 6535) ने ऑटो में टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद कार रेलिंग से टकरा गयी :
अनियंत्रित होकर पार्क की रेलिंग से जा टकरायी. कार रेलिंग को तोड़ते हुए तालाब जॉगिंग ट्रैक पर आ गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. सभी घायलों का इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. मृतक के परिजन जन्मेजय पूरन महतो ने का कहना है कि दुर्घटना के वक्त कार चालक अत्यंत लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इस मामले में उचित जांच व कार्रवाई की मांग की है. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है