Dhanbad News: बरमसिया एफसीआइ गोदाम में नौ अक्तूबर को हुई थी घटना
Dhanbad News: बरमसिया स्थित एफसीआइ गोदाम में श्रवण यादव पर फायरिंग मामले में आरोपित जेल में बंद धनसार निवासी कुणाल सिंह की नियमित जमानत याचिका शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनीष रंजन की अदालत ने खारिज कर दी. नौ अक्तूबर 2025 को एक बजे दिन में बरमसिया स्थित गोदाम में सभी ट्रक के मालिक एवं चालक के साथ ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह, शैलेश सिंह व राममोहन सिंह के साथ भाड़ा बढ़ाने को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी दौरान कुणाल सिंह ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग करने लगे. इससे गोली श्रवण यादव के दायें हाथ और घुटना में लगी. इससे वह जख्मी हो गये और उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया.रंगदारी के मामले में बंटी खान रिमांड
प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने तथा जमीन का कारोबार के मामले में पुलिस अब बंटी खान को भी अभियुक्त बना लिया है. पुलिस के आवेदन पर शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत ने बंटी खान को मधुपुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करवा कर मामले में जेल भेज दिया. बैंक मोड़ पुलिस पिछले दिनों इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप था कि गिरफ्तार लोग प्रिंस खान का धनबाद में कारोबार की देखरेख करते हैं तथा रंगदारी का पैसा वसूल कर प्रिंस खान को भेजते हैं. पुलिस ने राशिद, तौसीफ, लाडले उर्फ इम्तियाज को गिरफ्तार किया था. उन लोगों के पास से रिवॉल्वर, नकदी तथा जमीन का डीड बरामद किया था.अभियोजकों ने दी जिला जज को दी विदाई
सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी को शनिवार को सिविल कोर्ट के अभियोजकों ने भावभीनी विदाई दी. लोक अभियोजक अवधेश कुमार के नेतृत्व में जिला अभियोजन कार्यालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी को शॉल तथा पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गयी. मौके पर अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश, सत्येंद्र कुमार राय, राजीव उपाध्याय, सहायक लोक अभियोजक वर्षा द्विवेदी, प्रखर श्रीवास्तव, गौरव, अपराजिता मिश्रा, अधिवक्ता तथा लीगल डिफेंस काउंसिल के सभी पदाधिकारी ने विदाई दी. जिला जज श्री तिवारी के कार्यकाल का आज आखिरी दिन था. श्री तिवारी 30 नवंबर को सेवानिवृत होने वाले हैं
जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी गयी विदाई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) धनबाद द्वारा शनिवार को आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी को विदाई दी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं लीगल एक डिफेंस काउंसिल सिस्टम परिवार की ओर से उन्हें मोमेंटो, पुष्पगुच्छ और सॉल ओढ़ाकर सादर अभिनंदन किया गया. इस दौरान डालसा के सचिव सह अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो ने कहा कि न्यायाधीश का कार्यकाल बेहतर रहा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि न्यायाधीश तिवारी के अल्प समय के कार्यकाल में न्यायालय परिसर का अभूतपूर्व सौंदर्यीकरण हुआ. जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि न्यायाधीश श्री तिवारी का कार्यकाल धनबाद में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा. लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डेपिटी चीफ अजय कुमार भट्ट ने कहा कि उनके मार्गदर्शन ने विधिक सहायता की अनेक योजनाओं में नयी ऊर्जा का संचार किया.झालसा के निर्देश पर जिला न्यायाधीश पहुंचे वृद्धाश्रम
झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी, अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो, रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट आइजेड खान, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम के साथ सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित लालमणि वृद्धा सेवाआश्रम पहुंचे. यंहां वृद्धजनों में न्यायाधीश ने कंबल, भोजन का वितरण किया. इस दौरान न्यायाधीश श्री तिवारी ने कहा कि बुजुर्ग माता-पिता को बोझ न मानकर सम्मान और सुरक्षा देना, न केवल हमारा नैतिक कर्तव्य है बल्कि कानून द्वारा भी संरक्षित है. उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज की धरोहर हैं और उनका सम्मान तथा देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है. अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो ने कहा कि वृद्धजन बोझ नहीं, हमारे अनुभव का खजाना हैं. मौके पर डीएसडब्ल्यू स्नेह कश्यप, एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेन्दु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, असिस्टेंट कन्हैयालाल ठाकुर, पीएलवी चंदन कुमार, हेमराज चौहान, संध्या देवी, सौरभ सरकार, अरुण कुमार, वृद्धाश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सहसचिव सुरेंद्र कुमार यादव, सुधीर बर्नवाल, ओमकार मिश्रा, मानस रंजन पाल, सराय ढेला थाना प्रभारी व दर्जनों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

