21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kumbh Mela Special Train 2025: झारखंड से महाकुंभ जाना होगा आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Kumbh Mela Special Train 2025: महाकुंभ के लिए 15 फरवरी से धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. धनबाद-टूंडला-धनबाद के लिए कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है.

Kumbh Mela Special Train 2025: धनबाद-महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है. इसके लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें चलायी जा रही हैं. रेलवे की ओर से धनबाद-टूंडला-धनबाद के लिए कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. यह ट्रेन 15 फरवरी को धनबाद स्टेशन से खुलेगी, वहीं 16 फरवरी को टूंडला से प्रस्थान करेगी.

15 फरवरी की दोपहर में खुलेगी ट्रेन


ट्रेन संख्या 03697 धनबाद-टूंडला स्पेशल 15 फरवरी से दोपहर 12.40 बजे प्रस्थान करेगी. 01.38 बजे पारसनाथ, 02.25 बजे कोडरमा, 03.55 बजे गया, शाम 05.01 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 05.18 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.35 बजे सासाराम, 06.10 भभुआ रोड, 6.40 बजे चंदौली मांझवर, 07.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, चुनार में रात 08.50 बजे, मिर्जापुर 09.38 बजे, प्रयागराज में रात 22.35 बजे, फतेहपुर में रात 01.35 बजे, गोविंदपुरी में दूसरे दिन सुबह 04.30 बजे, इटावा में 6.30 बजे और टूंडला में दिन के नौ बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03698 टूंडला-धनबाद स्पेशल 16 फरवरी को टूंडला से प्रस्थान करेगी. ट्रेन शाम चार बजे टूंडला से खुलेगी. दूसरे दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी.

ट्रेन में सीटों की बुकिंग शुरू


इस विशेष ट्रेन को 18 कोच के साथ चलाया जायेगा. इसमें सात जनरल, नौ स्लीपर क्लास के साथ दो एसएलआरडी कोच होंगे. ट्रेन में सीटों की बुकिंग शुरू हो गयी है.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Special Train: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ स्नान के लिए धनबाद स्टेशन पर उमड़ी भीड़, स्पेशल ट्रेन हुई रवाना

ये भी पढ़ें: LOC के पास IED ब्लास्ट में झारखंड के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद, पांच अप्रैल को होनी थी शादी

ये भी पढ़ें: Viral Video: Monalisa को पढ़ाते बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा का वीडियो वायरल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel