बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह गांव में शुक्रवार की सिरफिरे मनबढू दिलीप महतो (45 वर्ष) ने ईंट से कूचकर अपनी मां अलकाही देवी (60 ) और मौसी सुगा देवी (65) की हत्या कर दी. उसने अपनी बेटी खुशी कुमारी (19) को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे की है. ग्रामीणों दिलीप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बेटी का प्राथमिक इलाज एसएनएमएमसीएच किया गया.
कैसे हुई घटना :
इस संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय दिलीप महतो की बूढी मां खाना खा रही थी. वहीं मौसी सब्जी बना रही थी. इस दौरान दिलीप ने मां व मौसी पर ईंट से हमला कर दिया. मां व मौसी को बचाने बेटी खुशी कुमारी पहुंची, तो उसके सिर पर ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद मां व मौसी जान बचाने घर से निकलकर भागने लगी, तो दोनों को घर के आंगन में पटककर गिरा दिया.आधे घंटे तक ईंट से किया वार :
ग्रामीणों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मां व मौसी के आंगन पर गिरने के बाद भी दिलीप महतो का मन नहीं पसीजा. उसने बुजुर्ग मां व मौसी के सिर पर ईंट से बेरहमी से लगभग आधे घंटे तक वार करता रहा. हो, हल्ला व चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे, तो वह ग्रामीणों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा. फिर ग्रामीणों ने एकजुट होकर आरोपी दिलीप महतो को धर दबोचा और घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दिलीप महतो को गिरफ्तार कर लिया. फिर ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. जहां इलाज के दौरान मां व मौसी की मौत हो गयी.आरोपी के बेटे ने कहा-भुक्खड़ हैं पिता :
इस संबंध में आरोपी दिलीप महतो के पुत्र अमृत कुमार साव ने कहा कि मेरे पिता पागल नहीं है. ये मनबढू हैं कुछ काम नहीं करते हैं. दिनभर घर में ही रहते हैं और घरवालों को परेशान करते हैं. दादा जी काशीनाथ महतो मजदूरी करते हैं. इन्हीं के पैसे से घर परिवार चलता है. मेरे पिता भुक्खड़ हैं. दिनभर में सात, आठ बार खाना की मांगते हैं. खाना के लिए जोर जबरदस्ती करते हैं. दादी व मौसी इतनी बार उसे खाना नहीं दे पाती हैं. इससे वे हमेशा गुस्से में रहते हैं. इसी वजह से घटना हुई.पूरे आंगन में पसरा था खून :
घटनास्थल घर के आंगन में बड़ी मात्रा में खून पसरा रहा था. इसे देखकर हर कोई सहम जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया की ईंट से सिर व पूरे शरीर को कूच देने के कारण मां, मौसी के पूरे शरीर पर खून आंगन में पसर गया था. दिलीप महतो ने बड़ी क्रूरता से बूढ़ी मां व मौसी की हत्या कर दी.पत्नी की हत्या के आरोप में जा चुका है जेल :
दिलीप महतो ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद पत्नी ने जहर खा लिया था. इस मामले में दिलीप महतो जेल जा चुका है. फिलहाल वह बेल पर है.पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल :
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग अपने-अपने घरों के पास देखे गये. वहीं घर के बाहर परिजन विलाप करते देखे गये. बरवाअड्डा पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना पर हड़ियाडीह गांव गये थे. दो बूढ़ी महिला इलाज के लिए धनबाद भेजा था. जिनकी मौत होने की सूचना मिली है. आरोपी दिलीप महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है