23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: रांची से अपहृत विहिप नेता धनबाद में अपहर्ताओं के चंगुल से निकल भागे

Dhanbad News: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के लाल रणविजय नाथ शाहदेव धनबाद जीआरपी के पास मदद के लिए पहुंचे. बलियापुर सीओ के रिश्तेदार हैं शाहदेव.

एसएनएमएमसीएच में भर्ती विहिप नेता का हालचाल लेते सीओ.

Dhanbad News: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के लाल रणविजय नाथ शाहदेव धनबाद जीआरपी के पास मदद के लिए पहुंचे. बलियापुर सीओ के रिश्तेदार हैं शाहदेव.

Dhanbad News: रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के उरुगुट्टू निवासी विहिप नेता व होटल व्यवसायी लाल रणविजय नाथ शाहदेव अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर शुक्रवार की सुबह धनबाद जीआरपी थाना पहुंचे. अर्धबेहोशी की हालत में जीआरपी ने उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. देर शाम उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. अपहृत होटल व्यवसायी व विहिप के पिठोरिया प्रखंड अध्यक्ष श्री शाहदेव बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह के रिश्तेदार हैं. सूचना मिलने पर सीओ श्री सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंचे और लाल रणविजय का हालचाल जाना. शाहदेव ने बताया कि गुरुवार को रातू रोड से उनका अपहरण हुआ था. वह ऑटो से रातू रोड पहुंचे थे. इस दौरान शौच करने के लिए रुके. इसी बीच इको वाहन से तीन युवक आये और उन्हें मारते हुए वाहन पर बैठा लिया. हाथ व पैर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसे कहां ले जाया गया, इसकी जानकारी नहीं है. धनबाद जीआरपी ने उनके बरामद होने की सूचना ठाकुरगांव थाने की पुलिस को दे दी है.

बड़े भाई ने ठाकुरगांव थाना में की थी शिकायत

श्री शाहदेव के बड़े भाई लाल मृत्युंजय नाथ शाहदेव ने बताया कि गुरुवार को लाल रणविजय पूर्वाह्न 11.30 बजे घर से निकला था. शाम तक वापस नहीं लौटा. उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. गुरुवार की रात उन्होंने ठाकुरगांव थाना में भाई के गायब होने की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया था. शुक्रवार को दिन 11 बजे धनबाद जीआरपी ने फोन कर परिजनों को लाल रणविजय के अर्ध बेहोशी की हालत में मिलने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन धनबाद रवाना हो गये.

पहाड़ीनुमा स्थल से भाग कर बचायी जान

एसएनएमएमसीएच में लाल रणविजय ने बताया कि अपराधियों ने उसे कुछ पदार्थ सूंघा दिया था. इससे बेहोश हो गये. होश में आने पर अपराधी कपड़ा से नाक में कुछ सूंघा देते थे. इससे वह बेहोश हो जाते थे. उसने बताया कि रात में उसे होश आया, अपने पहाड़ीनुमा स्थल पर पाया. शौच का बहाना कर उसने अपराधियों से हाथ-पांव खुलवाया. इसके बाद झाड़ियों की तरफ गया और मौका देख कर भाग कर अपनी जान बचायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें