देश के वीर सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को केंदुआ मंडल के भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसका नेतृत्व विधायक राज सिन्हा ने किया. भारत माता की जय और ‘ये शान तिरंगा है’ जैसे देशभक्ति गीतों के साथ यात्रा केंदुआडीह दुर्गा मंदिर से शुरू होकर करकेंद तक पहुंची. मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के जांबाज सैनिकों ने यह संदेश दे दिया है कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों को घर में घुसकर जवाब दिया जायेगा. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रवींद्र कुमार सिन्हा, रंजय सिंह, अभिमन्यु कुमार, तमाल राय, गोविंद राउत, गीता सिंह, आनंद खंडेलवाल, रामदेव महतो, सागर रवानी, राजू पांडेय, मनीष पांडेय, सुशीला देवी, राजा चौरसिया, महेंद्र वर्णवाल, भानु महतो, श्यामल राहा, राजीव भट्ट, कपिल पासवान, मनचल चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है