Dhanbad News : बलियापुर के खैरबनी गांव में शनिवार को गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक टुडू की ओर से एकदिवसीय कराम विनती महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांव के नायकी हड़ाम (पुजारी) ने पारंपरिक विधि के साथ पूजा करायी. कार्यक्रम में आद्रा से आयी संथाली वाचक सुश्री कुनामी सोरेन ने प्रवचन सुनाया. कार्यक्रम के दौरान संथाली नृत्य गीत का आयोजन किया गया. मौके पर गांव के मांझी हड़ाम देवनारायण सोरेन, पूर्व मुखिया समीर मुर्मू, राजेंद्र किस्कू, नुनुलाल हेंब्रम, सोनाराम मुर्मू, लखन सोरेन, लक्ष्मी मुर्मू, लखींद्र टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है