Dhanbad News: मेडिकल छात्र की मौत से कांड्रा बस्ती में मातम
Dhanbad News: झरिया के मोहलबनी में दामोदर नदी में डूबने से कांड्रा के चुकरी पट्टी, मल्लिक टोला निवासी दुर्गा मल्लिक के 22 वर्षीय पुत्र अविनाश मल्लिक की मौत से गांव में मातम है. वहीं नदी में डूबे अविनाश के चचेरे भाई दयानंद मल्लिक के पुत्र शिवम मल्लिक (24) की तलाश जारी है. दोनों अपने तीन अन्य साथियों के नहाने मोहलबनी स्थित दामोदर नदी गये थे. अविनाश अपने माता-पिता का इकलौते पुत्र था. उसकी मौत से घर में मातम है.रेलवे में कार्यरत है अविनाश का पिता
अविनाश मल्लिक के पिता दुर्गा मल्लिक भोजूडीह में रेलवे में कार्यरत हैं. इकलौते बेटे का शव देख उनके माता-पिता बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. वहीं शिवम के चचेरे भाई शिवम मल्लिक के पिता दयानंद मल्लिक सेल चासनाला में कार्यरत हैं. शिवम की एक बहन है, जिसकी शादी पिछले माह हुई थी. अविनाश दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज का छात्र था. अविनाश मल्लिक के पिता दुर्गा मल्लिक और शिवम के पिता दयानंद मल्लिक दोनों सहोदर भाई हैं. दोनों ही अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे. मृतक अविनाश की मां चंपा देवी व शिवम की मां पिंकी देवी का घटनास्थल पर रो रो कर बुरा हाल था.परिजन पहुंचे घटनास्थल
घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना व आमलाबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुनीडीह के गोताखोरों को तत्काल और रेस्कूय ऑपरेशन चालू कराया. सूचना पाकर कांड्रा बस्ती से अविनाश व शिवम के माता-पिता और अन्य परिजन मोहलबनी पहुंचे. अविनाश के दोस्तों ने बताया कि सभी नहाने के लिए नदी में उतरे थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सभी डूबने लगे. पास में नहा रहे लोगों ने तीन छात्रों को बचा लिया जबकि अविनाश व शिवम तेज बहाव के कारण नदी में बह गये. सुदामडीह पुलिस ने शाम में मुनीडीह से चार गोताखोरों को बुलाया. गोताखोर नदी में शिवम की तलाश कर रहे हैं.नदी किनारे डेंजर जोन में बोर्ड लगाने की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मोहलबनी स्थित दामोदर नदी पर डेंजर का बोर्ड लगाने की मांग प्रशासन से की है. लोगों ने बताया कि आये दिन मोहलबनी स्थित दामोदर नदी पर घटनाएं हो रही हैं. बोर्ड लगाने से लोग सतर्कता बरतेंगे.शिवम मल्लिक की तलाश जारी : सीओ
इस संबंध झरिया सीओ मनोज कुमार ने बताया कि दामोदर नदी में डूबे शिवम मल्लिक की खोजबीन जारी है. घटना स्थल पर देर शाम लाइट की व्यवस्था करा दी गयी है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. सुबह युवक की तलाशी की जायेगी.आज आयेगी एनडीआरएफ की टीम : थानेदार
सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि नदी में डूबे एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरे छात्र की तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. सोमवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंचेगी. फिलहाल मुनीडीह भटिंडा के गोताखोर नदी में युवक की खोजबीन कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है