Dhanbad News : अलकडीहा धाम से मां भद्रकाली मंदिर गोलमारा तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. मां भद्रकाली मंदिर की स्थापना सात वर्ष पूर्व हुई थी. शुक्रवार को मूर्ति स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में पंचायत और आसपास के महिलाओं व लड़कियों ने भाग लिया. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में कलश यात्रा के साथ हवन पूजन किया जायेगा. कमेटी के सदस्यों में मिथुन बाउरी ( पुजारी), उत्तम बाउरी, मनजीत सिंह, बादल मोदक, अतुल बाउरी, अंजना बाउरी, वंदना बाउरी समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

