Dhanbad News: पाथरडीह पुराना बस स्टैंड स्थित श्री श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान जय श्रीराम, वीर हनुमान, जय महाकाल, हर हर महादेव के उद्घोष से इलाका गूंज उठा. दर्जनों महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. कलश यात्रा पाथरडीह गेट स्थित श्री श्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर से अजमेरा होते हुए सुदामडीह रिवर साइड के रास्ते सूर्य धाम दामोदर नदी तट पहुंची. आचार्य पुरुषोतम शास्त्री, अनुज शास्त्री, राहुल शास्त्री, शिवम् शास्त्री, तपन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरनी करायी. तत्पश्चात श्रद्धालु मंदिर पहुंचे.
27 फरवरी तक चलेगा महायज्ञ
22 फरवरी को पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश, 23 को अग्नि मंथन, 26 को हवन व रुद्राभिषेक किया जायेगा. 27 को महायज्ञ का समापन होगा. कलश यात्रा में विशाल, गोलू, किशन, शिवांश श्रीवास्तव, राजा पाण्डेय, रंजीत वर्मा, प्रेम सिंह, देवराज सिंह, अनुज यादव, बलराम पाल, दीपक पाण्डेय, सोनू पासी, संतु सिंह, अमित प्रसाद, शनि सिंह, अनुराग गुप्ता, सूरज वर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
परसबनिया कॉलोनी में महारुद्र यज्ञ को ले निकली कलश यात्राकतरास के फुलारीटांड़ स्थित मधुबन परसबनियां कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय लघु महारुद्र यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें आसपास के महिला-पुरुष शामिल हुए. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी पहुंचे. 151 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. श्रद्धालु न्यू परसबनिया, बंगला धौड़ा, खरखरी ओपी के रास्ते बूढ़ीबांध तालाब पहुंचे. यहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरनी की रस्म करायी. मुख्य यजमान अजय साव, मनोज पांडेय, दिलीप कुमार, जय प्रकाश चौहान हैं. महायज्ञ 21 से 25 फरवरी तक चलेगा. रोजाना हवन, पूजन व यज्ञ मंडप की परिक्रमा के साथ संध्या आरती होगी. मौके पर विक्रम पासवान, बैजनाथ पासवान, लालजी राय, उपेंद्र विश्वकर्मा, राजेश चौहान, संजय राय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

