13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बदसलूकी के विरोध में एसएनएमएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, चेंबर छोड़ धरना पर बैठे

24 घंटों में 13 घंटे ठप रही चिकित्सा व्यवस्था, परेशान हुए मरीज व उनके तीमारदार, सुबह के ओपीडी में हुई घटना, नाराज चिकित्सक आंदोलन पर उतरे, आश्वासन के बाद काम पर लौटे

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में दो अलग-अलग घटनाओं की वजह से 24 घंटे में 13 घंटे चिकित्सा व्यवस्था ठप रही. शुक्रवार की सुबह ओपीडी खुलते ही एक मरीज द्वारा चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के बाद डॉक्टरों ने पुन: कार्य बहिष्कार कर दिया. इस दौरान ओपीडी सेवा ठप कर दी. सभी जूनियर चिकित्सक चेंबर छोड़ कर बाहर आ गये और धरना पर बैठ गये. पहली पाली में ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने सीनियर चिकित्सकों के जरिए दूसरी पाली में ओपीडी सेवा का संचालन किया. बताते चलें कि गुरुवार शाम एक मरीज की मौत होने के उसके परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने से नाराज यहां के चिकित्सक हड़ताल पर चले गये थे. करीब साढ़े पांच घंटे तक चिकित्सा कार्य ठप रहा. देर रात समझौता वार्ता के बाद डॉक्टर काम पर लौटे थे. शुक्रवार को हड़ताल की सूचना के चलते गिने-चुने मरीज ही दूसरी पाली के ओपीडी में परामर्श प्राप्त करने पहुंचे. प्रशासन ने हड़ताल खत्म कराने के लिए शाम में समाहरणालय में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आदित्य रंजन ने की. इसमें मांगों पर सहमति बनने के बाद जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ले ली. वार्ता में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन के अलावा जूनियर चिकित्सक व जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट शामिल थे.

गुरुवार शाम इमरजेंसी में चिकित्सकों के साथ हुई थी मारपीट :

गुरुवार शाम झरिया के मरीज के परिजनों द्वारा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की गयी मारपीट की घटना के बाद जूनियर चिकित्सकों ने शाम से देर रात साढ़े पांच घंटे तक इमरजेंसी सेवा ठप रखी. वहीं शुक्रवार को ओपीडी खुलते ही मरीज द्वारा एक चिकित्सक के साथ किये गये दुर्व्यवहार के बाद एक बार फिर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. दिन के 9.30 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक जूनियर चिकित्सक हड़ताल पर रहे.

पहली पाली में 14 व दूसरी पाली में 32 मरीजों ने कराया इलाज

आम दिनों में एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में लगभग 1200 से 1500 के बीच मरीजों का इलाज होता है. शुक्रवार को चिकित्सकों के अचानक हड़ताल पर चले जाने की वजह से 46 मरीजों को ही चिकित्सकीय परामर्श मिला. सुबह की पाली में हड़ताल से पूर्व 14 मरीजों को परामर्श मिला. वहीं दूसरी पाली में 30 मरीज ही ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे. सुबह की पाली में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को हड़ताल की वजह से वापस लौटना पड़ा.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एसडीएम व डीएसपी करेंगे निरीक्षण

एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा को लेकर शनिवार को एसडीएम व डीएसपी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. उपायुक्त के साथ शुक्रवार को बैठक में निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दोनों अधिकारियों को दिया गया है. इस दौरान अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड के साथ दोनों अधिकारी वार्ता करेंगे और जरूरतों के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे. साथ ही अस्पताल की सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की भी जांच अधिकारियों के द्वारा की जायेगी.

उपायुक्त के साथ बैठक में ये निर्णय लिये गये

सुरक्षा में तैनात होमगार्ड और आरक्षी चौकी के अधिकारी के समय पर नहीं पहुंचने की वजह से हंगामा बढ़ा. सभी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. आये दिन एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में हंगामा होता रहता है. कई मामलों में होमगार्ड को जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है. ऐसे में अस्पताल में हूटर लगाने का निर्णय लिया गया. हूटर बजते ही सभी को हंगामे की सूचना समय पर मिल जायेगी. अस्पताल की सुरक्षा के लिए 32 हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. 24 डिग्री युक्त कैमरा अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर महत्वपूर्ण विभागों के साथ इंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर लगाये जायेंगे. परिसर स्थित आरक्षी चौकी पर अधिकारी व जवानों की संख्या बढ़ेगी. शनिवार को एसडीएम व डीएसपी के निरीक्षण के बाद आवश्यकता अनुसार इस पर निर्णय लिया जायेगा.महिलाओं से हुई छेड़खानी, पुलिस ने मनचलों को पीटा

धनबाद. रेलवे स्टेशन के साउथ साइड के समीप महिलाओं के साथ छेड़खानी करना दो युवकों को भरी पड़ गया. महिलाओं ने फोन के माध्यम से पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची बैंकमोड़ पुलिस के सिटी हॉक्स के जवानों ने मनचले युवकों को पकड़ जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार पुराना बाजार की रहने वाली दो महिलाएं रेलवे के दक्षिणी छोर होते हुए जा रहीं थीं. इसी दौरान शराब के नशे में दो युवक महिलाओं से छेड़खानी करने लगे. इसी दौरान एक महिला ने मोबाइल से पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दिया. कुछ देर में बैंकमोड़ पुलिस की सिटी हॉक्स के जवान मौके पर पहुंच गये और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. इसी दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को सबक सिखाने के लिए पिटाई भी की. बाद में महिलाओं ने भी छेड़खानी करने वाले युवकों को थप्पड़ जड़ दिये. बाद में पुलिस दोनों युवकों को पकड़ थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel