Dhanbad News : सुदामडीह थाना अंतर्गत नुनूडीह स्थित बीसीसीएल की एनबीसीसी कॉलोनी में सोमवार की रात चोरों के दल ने एक साथ चार घरों में धावा बोलकर आभूषण, नगदी समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने आरती शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन घर के सदस्य के जग जाने के कारण चोर भाग निकले. इधर चोरों ने एक ऑटो की बैट्री चुरा ली है. सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की. बताया जाता है कि एनबीसीसी कॉलोनी निवासी बीसीसीएलकर्मी राजेंद्र दास के आवास संख्या ई 2 का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे और दो अलमारी का लॉक तोड़कर लॉकर में रखे सोने का मंगलसूत्र, तीन जोड़ी झुमका, पायल, एक जितिया, बर्तन सेट एवं लगभग 70 हजार रुपये नगद चोरी कर ली. राजेंद्र दास आवास में ताला बंद कर अपनी पत्नी बसंती देवी के साथ सिंगरैली गये हैं.
बरामदे पर सोया था पुत्र
उनका पुत्र प्रभात कुमार बादल बरामदे में सोया था. घटना को अंजाम देने के बाद चोर पिछला दरवाजा का ताला तोड़कर निकल गये. राजेंद्र की बेटी की शादी नवंबर में होनी है. इसलिए वह गहने खरीद कर रखा था. रामचंद्र शर्मा (सैलून संचालक) के घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे चांदी का पायल, बिछिया, बाजूबंद एवं 25 हजार रुपये सहित लगभग 90 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. उसके बाद चोरों ने टीवीएस का कलेक्शन एजेंट शिबू कुमार सिंह के घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर सोने की चेन, झुमका, चांदी का पायल, बच्चा का बाला, लॉकेट व 25 हजार रुपये नगद चोरी कर ली. वहीं क्वार्टर संख्या डी 9 में चोरों ने बरारी मोड़ के सैलून संचालक सुरेश ठाकुर के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने सोने की नथिया, मांगटीका, एक अंगूठी, चांदी के 10 सिक्के व 15 हजार रुपये नगद चोरी कर ली. सुदामडीह पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है