Dhanbad news: पूर्वा एक्सप्रेस में सफर रहे यात्री का सामान ट्रेन से चोरी हो गयी है. घटना बुधवार को घटी है. आठ से नौ लाख रुपये के सोने के आभूषण चोर ले गये हैं. ऑनलाइन शिकायत व रेल थाना में जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. यहां तक पीड़ित की शिकायत तक नहीं ली गयी है. नयी दिल्ली के रहने वाले रविकांत अपनी पत्नी के साथ ट्रेन संख्या 12382 पूर्वा एक्सप्रेस से धनबाद आ रहे थे. ट्रेन के बी-4 कोच में पांच व सात नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे. दो जून की सुबह जब उनकी नींद खुली तो बैग खुला हुआ था और उसमें रखे सोने के सारे आभूषण गायब थे. रविकांत ने बताया कि मामले की शिकायत ऑनलाइन की गयी. इसके बाद धनबाद राजकीय रेल थाना गया, लेकिन शिकायत नहीं ली गयी. स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज दिखा कर थाना ने पल्ला झाड़ लिया. अब हावड़ा जाकर शिकायत करने की बात कही जा रही है. आरपीएफ से संपर्क किया गया, लेकिन मदद नहीं मिल पा रही है.
शादी में शामिल होने आया है धनबाद :
रविकांत मैथन में रहने वाले बड़ा साला की शादी में शामिल होने के लिए धनबाद आये थे. ग्रेटर नोएडा में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. वह शादी में पत्नी के लिए खरीदे गये आभूषण के साथ धनबाद आ रहे थे, जो रास्ते में चोरी हो गये.कोच का दरवाजा था खराब :
रविकांत ने बताया कि जिस कोच में वह सफर कर रहा था. उसके दरवाजे का लॉक खराब था. उन्हें संदेह है कि कोच अटेंडेंट के मिलीभगत से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. धनबाद रेल थाना में एएसआइ सत्येंद्र बहादुर सिंह से मामले की जानकारी दी गयी. कोच के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की बात कही, लेकिन कोच का फुटेज हावड़ा से मिलने की बात कही जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है