22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: 19 को केंद्रीय गुरुद्वारा पहुंचेगी जागृति यात्रा

Dhanbad News: यह यात्रा नौ प्रदेशों से होते हुए नवंबर में पंजाब के आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचेगी. जागृति यात्रा 18 सितंबर को सुबह 9 बजे राजगीर बिहार से प्रारंभ होकर झारखंड के रामगढ़ पहुंचेगी जहां रात्रि ठहराव होगा.

सोमवार को केंद्रीय गुरुद्वारा बैंक मोड़ में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की बैठक में 19 सितंबर को धनबाद पहुंचनेवाली जागृति यात्रा के स्वागत को लेकर चर्चा की गयी. कमेटी के सतपाल सिंह ब्रोका ने बताया कि गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर तख्त श्री पटना साहिब (बिहार) से जागृति यात्रा सड़क मार्ग से 17 सितंबर को निकाली जा रही है. जो 19 सितंबर को संध्या छह बजे बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोंड पहुंचेगी. यह यात्रा नौ प्रदेशों से होते हुए नवंबर में पंजाब के आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचेगी. जागृति यात्रा 18 सितंबर को सुबह 9 बजे राजगीर बिहार से प्रारंभ होकर झारखंड के रामगढ़ पहुंचेगी जहां रात्रि ठहराव होगा.

19 सितंबर को बैंक मोड़ पहुंचेगी यात्रा

19 को सुबह 9 बजे रामगढ़ गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर बेरमो, बोकारो, चास होते हुए मटकुरिया गुरुद्वारा के बाद बैंक मोड़ गुरुद्वारा पहुंचेगी. जहां कमेटी द्वारा स्वागत किया जायेगा. रात्रि में ठहराव भी होगा. 20 सितंबर को सुबह नौ बजे दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेगी. जागृति यात्रा के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक में तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब जागृति यात्रा टीम से भाई हरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह माझा, मनजीत सिंह पाथरडीह, सहबाज सिंह, राजेंद्र सिंह चहल, हरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, गुरु नानकपुरा से बलबीर सिंह राजपाल, मोनी सिंह, मनजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, शीतल सिंह, बलविंदर सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel