33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालपतरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में हजारों रुपये की दवा एक्सपायर होने के मामले में जांच का निर्देश

सिविल सर्जन ने जांच के लिए दाे सदस्यीय कमेटी बनायी

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अंतर्गत संचालित होने वाले सालपतरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में हजारों रुपये की दवा एक्सपायर होने के मामले में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जांच के निर्देश दिये हैं. मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास व डॉ विकास राणा शामिल हैं. एक-दो दिन में जांच कमेटी सालपतरा स्वास्थ्य उपकेंद्र जाकर मामले को सत्यापित कर सीएस को रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि 21 अप्रैल को प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे संज्ञान लेते हुए सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जांच के निर्देश दिये हैं.

क्या है मामला :

2022 अप्रैल से दिसंबर माह के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग ने सालपतरा स्वास्थ्य उपकेंद्र को बीमार लोगों के इलाज के लिए हजारों रुपये की दवा उपलब्ध करायी थी. लेकिन क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिला और रखे-रखे सभी दवाएं एक्सपायर हो गयीं. स्वास्थ्य उपकेंद्र के सीएचओ पर कार्य में लापरवाही बरतते हुए मरीजों के बीच दवा वितरण नहीं होने का आरोप लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें