Dhanbad News: नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक, तेजी लाने का दिया निर्देश
Dhanbad News: धनबाद नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत स्वनिधि से संकल्प अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रशासक सह नगर आयुक्त ने की. मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, नगर मिशन प्रबंधक, निगम के विभिन्न बैंक समन्वयक, नगर निकाय प्रतिनिधि तथा सामुदायिक संगठनकर्ता उपस्थित थे. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संशोधित पीएम स्वनिधि योजना के नये प्रावधानों की जानकारी दी गयी. साथ ही, लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति तथा लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि ‘स्वनिधि से संकल्प अभियान’ 03 नवंबर से 02 दिसंबर 2025 तक संचालित होगा. इस अवधि में हर पात्र फुटपाथ विक्रेता को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाये.लाभार्थियों की सूची अद्यतन करने का निर्देश
नगर आयुक्त ने बैंक एवं नगर निकाय को लाभार्थियों की सूची अद्यतन करने, डिजिटल-ऑनलाइन एक्टिवेशन और पात्र लाभार्थियों को ऋण का त्वरित वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. इसकी सूची समय पर नगर निगम को भेजने को कहा गया. इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार विशेष शिविर आयोजित करने, मिशन प्रबंधक एवं सामुदायिक संगठनकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी तय की गयी. नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

