Dhanbad News : लघु सिंचाई विभाग के मद से करीब चार करोड़ की लागत से निरसा का सबसे बड़ा रानी तालाब पोद्दारडीह के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने सोमवार को विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर विधायक अरूप चटर्जी पहुंचे. इस दौरान निर्माण कार्य में भारी अनियमितता को लेकर विधायक श्री चटर्जी ने विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अगर जीर्णोद्धार कार्य में किसी प्रकार कोताही बरती गयी एवं प्राक्कलन के अनुसार अगर काम पूर्ण नहीं हुआ, तो वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की जायेगी. अभी तक मात्र 20% का काम भी पूर्ण नहीं हुआ है. किसी भी स्थिति में सरकारी राशि की बंदरबांट होने नहीं दी जायेगी. काम में काफी त्रुटि पायी गयी. मौके पर मौजूद विभागीय अभियंता ने संवेदक को फटकार लगायी. हिदायत दी कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो. इसके बाद उदयपुर के डेड़िया एवं खुसरी के राजा तालाब का भी जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि विश्वनाथ रोहिदास, मुखिया कन्हाई दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है