तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत था रमेश चौहान
लोयाबाद.
कनकनी चार नंबर निवासी बीसीसीएलकर्मी रमेश चौहान (26) की मौत रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. उसकी मौत की खबर से कनकनी में शोक की लहर फैल गई. बताया जाता है कि बीते बुधवार को रमेश चौहान तेतुलमारी से अपनी ड्यूटी खत्म कर रात को अपने धनबाद कार्मिक नगर स्थित क्वार्टर जा रहा था. इस दौरान मेमको मोड़ के आगे आठ लेन सड़क पर उसकी बाइक की टक्कर एक दूसरे बाइक से हो गई. इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. तत्काल उसे इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया है. उसकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वाहन के धक्के से घायल युवक की अस्पताल में मौत
फुलारीटांड़.
मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ बस्ती निवासी स्व. गौर सेन के 26 वर्षीय पुत्र बिरजू सेन की इलाज के क्रम में रिम्स में रविवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि 19 जून को बिरजू अपनी भतीजी की बेटी का जन्मदिन मनाने गोविंदपुर गया था. वहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. उसे बेहतर इलाज के लिये रिम्स भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. मृतक दो भाइयों में छोटा व अविवाहित था. उसका शव रांची से घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था,. दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.टुंडी के व्यवसायी से एक लाख की साइबर ठगी
टुंडी.
टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ निवासी व्यवसायी पूरन महतो (पिता विश्वनाथ महतो) से रविवार को साइबर अपराधियों ने ओटीपी मंगा कर 99,998 रुपये की साइबर ठगी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी ने टुंडी थाना में शिकायत की है. पूरन महतो ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फोन कर झांसा देते हुए ओटीपी मंगाया. इसके बाद खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिये. टुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर असीम कमल तोपनो ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है