21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर रिटर्न भरने का मिला प्रशिक्षण

जिले के उद्योग व वाणिज्य संघ सभागार में मंगलवार को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के लिए औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर स्वयं रिटर्न भरने के उद्देश्य से एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित हुआ.

धनबाद.

जिले के उद्योग व वाणिज्य संघ सभागार में मंगलवार को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के लिए औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर स्वयं रिटर्न भरने के उद्देश्य से एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित हुआ. आयोजन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) रांची की ओर आयोजित हुआ.

विभिन्न संगठित औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया

सम्मेलन में झारखंड के विभिन्न संगठित औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उद्घाटन उपमहानिदेशक विनीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक रिटर्न का स्वयं संकलन देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ डेटा उपलब्ध कराता है, जिससे नीति-निर्माण में सटीकता और गति आती है. कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक आशीष कुमार ने औद्योगिक विकास में पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) से जुड़े डेटा के महत्व पर जोर दिया. वहीं सहायक निदेशक नयन दीप गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की आवश्यकता और उद्देश्यों की जानकारी दी. कुमार विमलेंदु शेखर, पुरुषोत्तम अग्रवाल, यशवंत कुमार साह, नीलेश कुमार व सांख्यिकी अधिकारियों की टीम ने प्रतिनिधियों को वेब पोर्टल पर रिटर्न भरने और कैपेक्स से संबंधित मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया. साथ ही, केके खलखो व सदानंद वर्णवाल ने प्रतिभागियों को सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 की धाराओं एवं उपधाराओं से अवगत कराया. मौके पर विजय कुमार गुप्ता, तरुण कुमार सिन्हा, विनय कुमार, अल्बर्ट करकट्टा, राजीव कुमार, शशि कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel