Dhanbad News : सिंदरी.
बीआइटी कैंपस स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक भागा में मंगलवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बोकारो के छात्रों के लिए प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धातुकर्म और सामग्री विभाग के प्रमुख डाॅ नंद किशोर कुमार ने कहा कि हमारे विभाग का भविष्य उज्ज्वल है. नयी तकनीकी और नवाचारों के साथ इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करें और उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें. कार्यक्रम में बोकारो के निदेशक डाॅ उपेंद्र प्रसाद, गोड्डा के निदेशक डाॅ एम जी टियारी, बीआइटी सिंदरी के निदेशक डाॅ पंकज राय ने भी अपने विचार साझा किये. धन्यवाद ज्ञापन विभाग के सचिव ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

