तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना पर ग्रामीण.
Dhanbad News:
तोपचांची प्रखंड की चितरपुर पंचायत के पिपराडीह गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि पिपराडीह जाने के लिए दो छोर से रास्ता है. एक धजाटांड़ पथ स्थित सतपहड़ी मोड़ से खेलायचंडी मेला होकर गांव जाता है. दूसरा धाजाटांड़ अंबाडीह पथ से पिपराडीह गांव आता है. लेकिन रोड नहीं बनने से बरसात में यह गांव टापू बन जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं बनने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है. खास कर बीमार पड़ने पर खटिया से उठा कर मुख्य तक मरीज को लाना प़ता है. धरना में बासुदेव महतो, पंसस जगदीश महतो, अजय महतो, कुलदीप कुमार, परमेश्वर कोल, रघु कोल, राजू कोल, चरकू कोल, बिनोद कोल, लुखरी देवी, फतुवा देवी, गीता देवी, उषा देवी शामिल है. कई पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के धरना का समर्थन किया है.Dhanbad News: तोपचांची के पिपराडीह गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है