29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: ट्रैक्शन आर्म ट्यूब खुल कर पैसेंजर ट्रेन के ऊपर गिरा, धमाके में मची अफरातफरी

Dhanbad News: गोमो रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना, घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही गोमो-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन

Dhanbad News: गोमो. 53347 डाउन गोमो-बरवाडीह सवारी गाड़ी पर गोमो में शुक्रवार की दोपहर ओवरहेड खंभा से रजिस्टर आर्म ट्यूब खुलकर गिर गया. तेज धमाकेदार आवाज तथा जोरदार फ्लैशिंग हुई. रेल चालक की सतर्कता से हादसा टला. इसको लेकर ट्रेन घटनास्थल पर एक घंटा रुकी रही. जानकारी के अनुसार गोमो- बरवाडीह सवारी गाड़ी गोमो स्टेशन से खुल कर प्लेटफॉर्म से चंद कदम आगे पहुंची थी. ओवरहेड खंभा का रजिस्टर आर्म ट्यूब खुलकर ट्रेन के तीसरे कोच पर गिरते के साथ तेज धमाका तथा जोरदार फ्लैशिंग हुई.

आवाज सुन कर लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन

लोको पायलट विमल प्रसाद तथा सहायक लोको पायलट आरके हेम्ब्रम ने धमाके की आवाज सुनकर अनहोनी की आशंका जताते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया. कोच के यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री कोच से बाहर निकल गये. सूचना पाते ही चीफ लोको इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, टीआरडी विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्रवण कुमार व राजकुमार मंडल विभाग के कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. कर्मचारियों ने डिस्चार्जड रड लगाने के बाद झूल रहे रजिस्टर आर्म ट्यूब को काट कर हटाया. उक्त घटना दोपहर 1:14 बजे पोल नंबर सी-0/3 के पास हुई है. ट्रेन दोपहर 2:08 बजे गंतव्य की ओर रवाना हुई. इससे अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर आलोक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर डटे रहे.

कैब वन का पेंटो क्षतिग्रस्त

टीआरडी विभाग के दोनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर तथा अन्य कर्मचारी इंजन पर चढ़ पेंटो की जांच की. इस दौरान पेंटो क्षतिग्रस्त पाया गया. कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त पेंटो को रस्सी से बांध दिया. लोको पायलट कैब टू के पेंटो की सहायता से ट्रेन को गंतव्य की ओर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें