धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर में आने वोल ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली की जा रही है. इसकी शिकायत मिलने पर झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के संरक्षक वैभव सिन्हा ने सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट का दौरा किया. चालकों ने बताया कि केवल रास्ता से गुजरने या यात्रियों को उतारने के दौरान भी जबरन वसूली की जा रही है. वैभव सिन्हा के साथ प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, संघ के संस्थापक मुन्ना कुशवाहा तथा अन्य पदाधिकारीगण भी थे. संघ के प्रतिनिधियों ने पार्किंग ठेकेदार को चेतावनी दी कि अवैध और जबरदस्ती वसूली बंद करे, नहीं तो संघ कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा. वैभव सिन्हा ने रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत कर नामित पार्किंग क्षेत्र की स्पष्टता, पार्किंग ढांचे में सुधार तथा मासिक पार्किंग शुल्क में कटौती की मांग रखी. मौके पर जिला अध्यक्ष राजू वर्मा, प्रदेश महासचिव शैलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, रवि साहू, सचिन, मासूम अंसारी, संजय साहू, सुनील साहू, अमन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है