हाल के दिनों में पहले चीन और फिर अमेरिका द्वारा भारत को रेयर अर्थ मिनरल्स पर दिये झटकों से सबक लेते हुए भारत में भी रेयर अर्थ मिनरल्स के भंडारों की तलाश को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें आइआइटी आइएसएम का टेक्समिन देश में अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को टेक्समिन और मध्य प्रदेश सरकार के बीच रेयर अर्थ मिनरल्स की तलाश को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस एमओयू पर भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में हस्ताक्षर हुआ. इस एमओयू पर एमपी सरकार की ओर से खनन विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार शुक्ला ने और आइआइटी आइएसएम की ओर से उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने हस्ताक्षर किया.
ब्राजील के साथ भी हुआ है एमओयू :
टेक्समिन आइआइटी आइएसएम फाउंडेशन अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रेयर अर्थ मिनरल्स की तलाश की दिशा में काम कर रहा है. टेक्समिन ने हाल ही में दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील से एक महत्वपूर्ण एमओयू किया है. इस एमओयू के तहत आइआइटी आइएसएम ब्राजील को रेयर अर्थ मिनरल्स की खोज में तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

