धनबाद.
आइआइटी आइएसएम की ओर से आयोजित हैकफेस्ट 2025 रविवार को संपन्न हो गया है. प्रतियोगिता में आइआइटी आइएसएम की टीमों का दबदबा रहा है. आइआइटी आइएसएम की टीम ””पायरेट्स”” ने टेक्नोलॉजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. टीम को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी और व्यक्तिगत मेडल प्रदान किये गये. टीम में पीयूष कुमार (टीम लीडर), युशाए हाशमी और अर्पित मरकाना शामिल थे. टीम ने ‘हेक्टोक्लैस’ नामक एक रियल-टाइम इंटरेक्टिव प्लेटफॉर्म विकसित किया, जहां यूजर्स मानसिक गणना में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. ऐप में डायनामिक पजल जेनरेशन, लीडरबोर्ड और शैक्षणिक इनसाइट्स जैसे फीचर्स हैं, जो प्रतिस्पर्धा के साथ सीखने को भी बढ़ावा देते हैं.कोलकाता की टीम को दूसरा पुरस्कार
कोलकाता के आरसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की टीम ”इनोविजनरीज” दूसरे स्थान पर रही. टीम में अनिर्बन मजूमदार (टीम लीडर), सुमन जाना, अर्नब मंडल, सुतनुका चक्रवर्ती और देबजीत पाल शामिल थे. इन्होंने ‘क्रिल मोबाइल ऐप टिकटिंग’ समस्या पर काम करते हुए एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया, जो आयोजकों को रियल-टाइम में टिकट बिक्री, दर्शकों की जनसांख्यिकी और राजस्व संबंधी इनसाइट्स प्रदान करता है. ऐप में लाइव डैशबोर्ड, स्मार्ट अलर्ट्स और मार्केटिंग एनालिटिक्स की सुविधा भी है. टीम को 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.तीसरे पुरस्कार के लिए हुआ टाई
तीसरे पुरस्कार के लिए इस बार दो टीमों के बीच टाई रहा. दोनों टीमों को 10 – 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. इसमें पहली टीम ””रनटाइम एरर”” आइआइटी आइएसएम से है. टीम में अरित्रा विश्वास (टीम लीडर), रतुल साहा और आर्यन रावत शामिल थे. इन्होंने एक एआइ-पावर्ड प्लेटफॉर्म तैयार किया जो मल्टीपल चैनलों से रियल-टाइम में दर्शकों की भावनाओं का विश्लेषण करता है और आयोजकों को संभावित समस्याओं की त्वरित सूचना देता है. दूसरी टीम ””अल्केमेक-डिजाइन इनजेनसिस””, जिसमें भूपेन्द्र सिंह राठौर (टीम लीडर), संगीथ एम अजीत, साहिल कुमार, स्वगता मैती और माही राठौर शामिल थे, ने एक ऑटोमेटिक पेपर प्रिंटिंग कियोस्क का डिजाइन प्रस्तुत किया. यह मशीन पब्लिक स्पेस के लिए उपयुक्त है. इसमें टचस्क्रीन इंटरफेस, सिक्योर डेटा प्रोसेसिंग, पेमेंट इंटीग्रेशन और डिटेल्ड कैड मॉडल समेत कई तकनीकी खूबियां शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है