33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अग्निशमन यंत्रों की रिफिलिंग करायें, आग लगे तो सुझबूझ से लें काम

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सदर अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को दी आग से बचाव की ट्रेनिंग

वरीय संवाददाता, धनबाद,

अग्निशमन यंत्रों की रिफिलिंग कराने की सलाह के साथ शुक्रवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने पर बरतने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया. अवसर था अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सदर अस्पताल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का. इसमें जिला अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने आग लगने की स्थिति में क्या करें, कैसे खुद के साथ भर्ती मरीजों को सुरक्षित रखें आदि की जानकारी दी. अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कैसे करना है, इसके बारे में जागरूक किया. कहा कि आग लगने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है. कुछ बातों का ध्यान रखकर इसपर काबू पाया जा सकता है. जरूरी है कि अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्र अप टू डेट हों. बता दें कि सदर अस्पताल में अग्निशमन यंत्र लगे हैं, लेकिन सभी यंत्र एक्सपायर हो चुके हैं. इसे लेकर कार्यक्रम में अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने सभी यंत्रों की रिफिलिंग कराने की सलाह प्रबंधन को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें