Dhanbad News : मोदीडीह नया श्याम बाजार में शुक्रवार की सुबह बीसीसीएल का हाइटेंशन तार टूटकर जमीन पर गिर गया जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बिजली तार जोड़ने आये कंपनी के बिजली मिस्त्रियों को महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाते हुए भगा दिया. ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि बार-बार तार टूटकर जमीन पर गिरता है. उससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यहां पूरे इलाके का साप्ताहिक हटिया रविवार को लगती है, जिसमें काफी लोग खरीदारी करने आते हैं. बगल में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. जाली नहीं लगा होने के कारण जब भी तार टूटता है, चिंगारी निकलते हुए जमीन पर गिर जाता है. इससे खतरे की आशंका बनी रहती है. विरोध करने वालों में सुशीला देवी, बबिता देवी व पोषण सखी कल्याणी देवी आदि शामिल थीं.
जल्द ही जाली लगाकर तार जोड़ा जायेगा : अभियंता
मोदीडीह कोलियरी के इंजीनियर धीरज कुमार ने कहा कि तार गिरने की सूचना मिली है. शनिवार तक तार के नीचे जाली लगाकर मरम्मत करवा दी जायेगी. कहा कि कुछ लोगों द्वारा हीटर उपयोग किये जाने के कारण तार गिरने की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस दिशा में स्थानीय लोगों को ध्यान देनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है