Gurudas Chatterjee Martyrdom Day: बरवापूर्व (धनबाद)-आरा के सांसद सह माले के वरिष्ठ नेता सुदामा प्रसाद ने कहा कि शहीद विधायक गुरुदास चटर्जी के अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा. इसके लिए पार्टी हर मोर्चे पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को खत्म करने की भारत सरकार की साजिश को नाकाम किया जाएगा. इसके लिए संसद से लेकर सड़क तक संग्राम किया जाएगा. लाल झंडे के एक भी सिपाही के रहते देश को मनुस्मृति से चलने नहीं दिया जाएगा. आरा के सांसद ने ये बातें सोमवार को शहीद गुरुदास चटर्जी स्मारक स्थल देवली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहीं.
गुरुदास चटर्जी के सपनों को करेंगे साकार
सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि गुरुदास चटर्जी ने दलित और आदिवासियों की रक्षा तथा जल, जंगल और जमीन की लूट के खिलाफ माफिया तत्वों से मोर्चा लिया था. यही कारण था कि उनकी हत्या कर दी गयी, परंतु उनकी हत्या के बाद कोयलांचल में लाल झंडा कमजोर नहीं हुआ है. जनता गोलबंद है और उनकी शहादत के बाद हजारों गुरुदास चटर्जी पैदा हुए हैं, जो हक और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में कॉर्पोरेट लूट में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो गुरुदास चटर्जी के सपनों को साकार करेंगे.
लाल झंडा की जीत से माफिया शक्ति के हौसले पस्त हुए हैं : अरूप चटर्जी
निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि माफिया तत्वों को गलतफहमी थी कि हत्या के बाद लाल झंडा का अंत हो जायेगा, परंतु लाल झंडा और मजबूत हुआ है. इससे माफिया तत्वों के हौसले पस्त हुए हैं. श्री चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ लाल झंडा आवाज बुलंद करता रहेगा.
कोयलांचल में माफिया-सांप्रदायिक शक्ति का गठजोड़ : चंद्रदेव
सिंदरी के विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने कहा कि गुरुदास चटर्जी की शहादत बेकार नहीं जायेगी. पूरे कोयलांचल में माले जनता की आवाज बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि सिंदरी और निरसा की जनता ने इस बार माफिया-सांप्रदायिक गठजोड़ को परास्त किया है. पूरे कोयलांचल में यह गठजोड़ हावी है.
भाजपा मजदूर-किसानों के अधिकारों को खत्म करने पर तुली है : विनोद सिंह
बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि गुरुदास चटर्जी दलितों, मजदूरों और शोषितों की आवाज थे. उनकी हत्या कर आवाज दबाने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा मजदूर के अधिकारों और हक को समाप्त करने पर तुली हुई है, जिसका जोरदार विरोध होगा.
केंद्र सरकार रोजगार खत्म कर रही है : राजकुमार यादव
राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश से रोजगार समाप्त कर रही है. बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ.
गुरुदास की हत्या कर माफिया ताकतों के मंसूबे पूरे नहीं हुए : आनंद महतो
अध्यक्षता कर रहे माले के पीबी मेंबर पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि माफिया एवं सामंती तत्वों की मनमानी, तानाशाही एवं शोषण नीति पर गुरुदास चटर्जी ने जब प्रहार किया, तो उनकी हत्या कर दी गयी, पर उनके मंसूबे सफल नहीं हुए.
इन्होंने भी किया संबोधित
भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी, हलधर महतो, आगम राम, नागेंद्र कुमार, बादल बाउरी, बादल दास, नीरज कुमार, संदीप जायसवाल, नागेंद्र कुशवाहा, बिंदा पासवान, सुभाष कुमार चटर्जी, नकुलदेव सिंह, विमल रवानी, राजीव मुखर्जी, हरेंद्र सिंह, मनोरंजन मल्लिक, कृष्णा सिंह आदि ने संबोधित किया.
श्रद्धांजलि देने वालों की लगी रही भीड़
श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. श्रद्धांजलि देने वालों में गणेश महतो, रोहित महतो, चंदन भूमिहार, गणेश महतो, अनूप महतो, मागन साव, सबुर गोराईं, डोरा मंडल, सम्राट चौधरी, आनंदिता चटर्जी, संजीव राणा, कृष्णा महतो, अख्तर हुसैन, गणेश चौरसिया, लालमोहन महतो, सारथी मंडल, जयजीत मुखर्जी, सुरेश प्रसाद गुप्ता, हिमांशु मंडल, शफीक अंसारी, महेश महतो, गुरुचरण महली, जगेश्वर महतो, श्रीराम विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, राम लाल, शेख रहीम, परेश कुंभकार, गोपाल महतो, अशोक रविदास, हीरालाल विश्वकर्मा, सीताराम कुंभकार, आरिफ अंसारी, जमशेद अंसारी, अभिजीत सिंह, मुकेश रविदास, अजय महतो, मनीष गोस्वामी, सुजीत गोप, शोभा देवी, अंजु चटर्जी, शिवानी दास, ज्योति दास, सखी दास आदि मौजूद थे. इस अवसर पर एनसीपी के जिला संयोजक नसीम अख्तर समर्थकों के साथ भाकपा माले में शामिल हो गये. संचलान कार्तिक प्रसाद ने किया.
ये भी पढ़ें: Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के शरणार्थियों ने झारखंड पहुंचकर सुनायी रूह कंपा देनेवाली आपबीती