Dhanbad News: योगासन भारत, पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी, नई दिल्ली व नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संयुक्त रूप से आयोजित पहला पैरा योगासन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 सितंबर तक मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली में हुआ. इसमें दृष्टिहीन के 20 वर्ष आयु वर्ग से अधिक वर्ग में जमशेदपुर के आनंद कुमार महतो ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त कर झारखंड का मान बढ़ाया. वहीं मूक-बधिर (17 वर्ष से कम आयु) वर्ग में धनबाद के अनमोल कुमार गिरि ने सातवां स्थान व अस्थि बाधित (20 वर्ष से कम आयु) वर्ग में धनबाद के रतन कुमार शुक्ला ने दसवां स्थान प्राप्त किया. झारखंड पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के कोऑर्डिनेटर रवि शंकर नेवर ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 राज्यों के 200 से ज्यादा पैरा योगासन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खिलाड़ियों को योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन आफ झारखंड के मार्गदर्शक सुधा झा, अध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व राज्य महासचिव विपिन पांडे, महासचिव चंदू कुमार, संयुक्त सचिव मलय कुमार डे, राज्य कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

