7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News :तेतुलमारी नया मोड़ के समीप गोफ, दहशत में लोग

Dhanbad News :तेतुलमारी नया मोड़ के समीप गोफ, दहशत में लोग

Dhanbad News : कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी अन्तर्गत नया मोड़ हरिजन टोला के समीप शुक्रवार की दोपहर गोफ बन गया. लगभग 15 फीट व्यास एरिया में गोफ हुआ है. इससे हरिजन टोला के लोग भयभीत हैं. लोगों ने इसकी सूचना एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन को दी. हरिजन टोला के ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती से महज़ सौ गज की दूरी पर अचानक जमीन पांच फीट नीचे बैठ गयी. इसके अलावा कई जगहों में जमीन में दरार पड़ गयी. ग्रामीणों का कहना हमलोग यहां करीब 70 घर हैं. क्षेत्रीय प्रबंधन को पुर्नवास, विस्थापित करने की सूचना देने के बाद पुनर्वास नहीं किया जा रहा है. सूचना पाकर प्रभारी परियोजना पदाधिकारी जंयत कुमार, बिजखामंस नेता छोटू सिंह मौके पर पहंचे और घटना का मुआयना किया. ग्रामीणों को समझा बुझाकर प्रभारी पीओ ने गोफ को भराई करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर हेमंत चौहान, राजेश चौहान, गीता देवी, उमा देवी, देव कुमारी, मालो देवी आदि थे.

50 टन अवैध कोयला जब्त

सीआइएसएफ व तेतुलमारी पुलिस ने संयुक्त रूप से भूमि माइंस, मनसा मंदिर के समीप कोयला इकट्ठा कर रखे तथा अवैध रूप खुदाई स्थल पर छापेमारी की. इस दौरान 10 टन कोयला जब्त कर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया. लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना 12 नंबर स्थित जंगल में शुक्रवार की शाम सीआइएसएफ ने छापेमारी कर करीब 40 टन कोयला जब्त किया. लोदना प्रबंधन के आदेश पर जब्त कोयले को बागडिगी कोलडंप में गिराया गया. छापेमारी होने से पूरे लोदना क्षेत्र में कोयला तस्करों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel