Dhanbad News : कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी अन्तर्गत नया मोड़ हरिजन टोला के समीप शुक्रवार की दोपहर गोफ बन गया. लगभग 15 फीट व्यास एरिया में गोफ हुआ है. इससे हरिजन टोला के लोग भयभीत हैं. लोगों ने इसकी सूचना एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन को दी. हरिजन टोला के ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती से महज़ सौ गज की दूरी पर अचानक जमीन पांच फीट नीचे बैठ गयी. इसके अलावा कई जगहों में जमीन में दरार पड़ गयी. ग्रामीणों का कहना हमलोग यहां करीब 70 घर हैं. क्षेत्रीय प्रबंधन को पुर्नवास, विस्थापित करने की सूचना देने के बाद पुनर्वास नहीं किया जा रहा है. सूचना पाकर प्रभारी परियोजना पदाधिकारी जंयत कुमार, बिजखामंस नेता छोटू सिंह मौके पर पहंचे और घटना का मुआयना किया. ग्रामीणों को समझा बुझाकर प्रभारी पीओ ने गोफ को भराई करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर हेमंत चौहान, राजेश चौहान, गीता देवी, उमा देवी, देव कुमारी, मालो देवी आदि थे.
50 टन अवैध कोयला जब्त
सीआइएसएफ व तेतुलमारी पुलिस ने संयुक्त रूप से भूमि माइंस, मनसा मंदिर के समीप कोयला इकट्ठा कर रखे तथा अवैध रूप खुदाई स्थल पर छापेमारी की. इस दौरान 10 टन कोयला जब्त कर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया. लोदना ओपी क्षेत्र के एनएस लोदना 12 नंबर स्थित जंगल में शुक्रवार की शाम सीआइएसएफ ने छापेमारी कर करीब 40 टन कोयला जब्त किया. लोदना प्रबंधन के आदेश पर जब्त कोयले को बागडिगी कोलडंप में गिराया गया. छापेमारी होने से पूरे लोदना क्षेत्र में कोयला तस्करों में हड़कंप है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है