घर के बाहर लगे नल पर पानी भरने गयी एक 17 साल लड़की के साथ मंगलवार को मनचलों ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर युवकाें ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना में लड़की को गंभीर चोट आयी है. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने बताया कि वह पानी भरने के लिए तालाब के समीप नल पर गयी थी. इस दौरान आसपास के कुछ युवक उसे देख फब्बातियां कसने लगे. वह शांत रही. इसके बाद युवकों ने उसका दुपट्टा खींचने की कोशिश की. इसका उसने विरोध किया. इसके बाद नूर मोहम्मद, मो राजा, बादशाह, पाले, आफताब, साहिल तथा अल्ला रखा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना पाकर बड़ी बहन भी मौके पर पहुंची. युवकों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है