34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Dhanbad: पुलिस की लापरवाही से गैंगस्टर प्रिंस खान को जारी हुआ पासपोर्ट

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता ने कहा है कि अगर पासपोर्ट वेरिफिकेशन में धनबाद पुलिस ईमानदारी बरतती तो गैंगस्टर प्रिंस खान फर्जी तरीके से पासपोर्ट बना कर देश छोड़ कर नहीं भाग सकता था. उसकी जांच रिपोर्ट में पुलिस ने नहीं लिखा था कि उसके खिलाफ कोई क्रिमिनल केस लंबित है.

दुमका. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता ने कहा है कि अगर पासपोर्ट वेरिफिकेशन में धनबाद पुलिस ईमानदारी बरतती तो गैंगस्टर प्रिंस खान फर्जी तरीके से पासपोर्ट बना कर देश छोड़ कर नहीं भाग सकता था. उसकी जांच रिपोर्ट में पुलिस ने नहीं लिखा था कि उसके खिलाफ कोई क्रिमिनल केस लंबित है. नागरिकता वाले कॉलम में लिखा था कि आवेदक घर पर नहीं था.

2021 में हैदर अली के नाम से पासपोर्ट इश्यू हुआ था

शनिवार को दुमका में संताल परगना पुलिस के साथ आयोजित एक कार्यशाला में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में बरती जानेवाली सावधानी पर ध्यान दिलाया. कहा कि पासपोर्ट वेरीफिकेशन के दौरान पुलिस अधिकारी कुछ भी लिखकर एडवर्स न कर दें. कैजुएल एप्रोच नहीं रखें. संबंधित शख्स की पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें. कहा कि धनबाद का एक गैंगस्टर प्रिंस खान देश छोड़कर भाग गया. उसका 2021 में हैदर अली के नाम से पासपोर्ट इश्यू हुआ था.

पुलिस की एडवर्स रिपोर्ट के बावजूद कैसे पासपोर्ट इश्यू कर दिया?

मार्च 2023 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को धनबाद पुलिस की चिट्ठी आयी कि इस गैंगस्टर को पुलिस की एडवर्स रिपोर्ट के बावजूद कैसे पासपोर्ट इश्यू कर दिया गया. एक पल के लिए पासपोर्ट कार्यालय को भी लगा था कि ऐसी गलती उनके कार्यालय से कैसे हो गयी. लेकिन जब दस्तावेज की जांच करायी गयी, तो पाया गया कि नागरिकता के कॉलम में लिखा हुआ था कि आवेदक अपने पते पर नहीं पाया गया.

Also Read: Dhanbad: एक ही कमरे में बैठे 3 कक्षाओं के बच्चे, एक-दूसरे की मदद से दी परीक्षा
पुलिस ने सही वेरिफिकेशन किया होता, तो यह चूक न होती

मिनिस्ट्री का इंस्ट्रक्शन है कि ऐसे बेतुके जवाब को इंटरटेन नहीं करना है. अगले कॉलम में उसके केस का ब्यौरा भी देना था. क्रिमिनलिटी की किसी बात का उल्लेख नहीं था. पुलिस ने सही वेरिफिकेशन किया होता, तो यह चूक न होती. इसलिए पुलिस ईमानदारी से वेरिफिकेशन करे. वेरिफिकेशन में वह फोटो रहे, जिसे हमने खींचा है, आवेदक ने प्राेवाइड किया है, वह नहीं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें