बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी में नामांकन के लिए पहले चरण में आमंत्रित आवेदनों के आधार पर सोमवार को चौथी मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. यह लिस्ट केवल तीन कॉलेजों के लिए जारी की गयी है. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में आठ विषयों के लिए सूची जारी की गयी है. इसमें बीबीए, बीसीए, कॉमर्स, इंग्लिश, राजनीति शास्त्र, गणित, जूलॉजी और फिजिक्स शामिल हैं. जीएन कॉलेज के लिए केवल एक विषय, हिस्ट्री के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. जबकि डिग्री कॉलेज गोमिया के लिए दो विषय भूगोल और सोशियोलॉजी की सूची इनमें शामिल हैं. चयनित छात्र मंगलवार से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं.
अब तक 23500 नामांकन
इधर बीबीएमकेयू में यूजी में नामांकन का आंकड़ा 23500 तक पहुंच गया है. विवि में 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेज हैं. विवि प्रशासन का दावा है कि बीबीएमकेयू में प्रति कॉलेज औसत नामांकन का दर बेहतर चल रहा है. कॉलेजों में अभी औसतन 635 छात्रों ने आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

