Dhanbad News : बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व कांड्रा पंचायत की मुखिया रिंकू देवी ने बुधवार को कांड्रा पंचायत के आंबेडकर नगर एवं कांड्रा हरिजन टोला में संयुक्त रूप से चार अबुआ आवासों का उद्घाटन किया. चार अबुआ आवासों में आंबेडकर नगर में अतिका देवी,जितनी देवी, लबिया देवी व बालिका देवी के आवास शामिल हैं. मौके पर डीआरडीए के डायरेक्टर-राजीव करण, बीडीओ-लक्ष्मण यादव, मुखिया रिंकु देवी, पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो, पंसस सुभाष चंंद्र महतो, मटुक मिश्रा, कमल महतो, धुरन हरि, शिवा हरि आदि ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

