10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीएमकेयू के चार अंगीभूत कॉलेजों को क्लस्टर से जोड़ने की तैयारी

राज्य सरकार ने मानव संसाधन के बेहतर प्रबंधन के लिए तैयार किया प्रस्ताव

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अधीन कुछ अंगीभूत कॉलेजों को क्लस्टर से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसका उद्देश्य यूजी स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है. साथ ही शिक्षकों की कमी को बेहतर प्रबंधन के जरिये दूर करना है. इसे लेकर रांची में सोमवार को मानव संसाधन विभाग की बैठक हुई. इसमें बीबीएमकेयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार ने हिस्सा लिया.

बीबीएमकेयू में चार कॉलेज क्लस्टर के लिए चिह्नित :

बैठक में बीबीएमकेयू के चार कॉलेजों को फिलहाल एक क्लस्टर से जोड़ने के लिए चिह्नित किया गया है. इनमें पीके राय मेमोरियल कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज, आरएसपी कॉलेज और डिग्री कॉलेज झरिया शामिल हैं. इन चारों कॉलेजों में एक – एक संकाय की पढ़ाई होगी. जिस कॉलेज में जिस संकाय की पढ़ाई होगी, उसके लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक भी होंगे. इनमें से किसी कॉलेज में विज्ञान, किसी में मानविकी, किसी में कॉमर्स तो किसी में सोशल साइंस की पढ़ाई कराने का प्रस्ताव है.

शेष कॉलेजों में नहीं होगा बदलाव:

अभी विवि मुख्यालय के नजदीक स्थित कॉलेजों को क्लस्टर से जोड़ने का प्रस्ताव है. हालांकि बीबीएमकेयू में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को इससे अलग रखा गया है. ताकि छात्राओं को एक कॉलेज में सभी विषयों की पढ़ाई उपलब्ध करायी जा सके. वहीं अन्य कॉलेजों में स्थिति यथावत रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें