Dhanbad news: प्राथमिक विद्यालय संथालडीह में गुरुवार को चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप सदस्य आशा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर महतो (बॉबी) ने किया. यह कार्य जिला परिषद धनबाद के 15वें वित्त आयोग मद से हो रहा है. मौके पर पंसस प्रतिनिधि दिलिप साव, वार्ड सदस्य आशा देवी, बनवारी महतो, महेश्वर महतो, नारायण महतो, राजेश्वर महतो, कालीचरण महतो, कालू महतो, मनी महतो, धीरेन महतो, महेंद्र रविदास, कुला दास, लालू रविदास, सुंदरलाल रविदास, बानो महतो, संवेदक मंसूराम महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक अंबिका देवी, गीता देवी, गुड़िया कुमारी, पेमिया देवी, चारू देवी, रेशम देवी, तिलकी देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है