Dhanbad News: शनिवार की रात रांगाटांड़ स्थित खटाल के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी निवासी सुनील प्रसाद के घर पर हवाई फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. सुनील प्रसाद ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शनिवार की रात शुभम यादव, विनय यादव व उपेंद्र यादव उर्फ ओपी यादव अपने 10-12 समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचे और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग को लेकर उनके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही उनके पॉकेट से 30 हजार रुपये छीन लिया.
आरोपियों की शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर हुई फायरिंग
सुनील प्रसाद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी लंबे समय से उनसे रंगदारी की मांग कर रहे थे. शनिवार की रात हुई घटना के बाद वे शिकायत दर्ज कराने के लिए धनबाद थाना पहुंचे थे. इस बीच आरोपियों ने उनके घर जाकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. सुनील प्रसाद ने कहा कि फायरिंग का उद्देश्य डर पैदा करना और उन्हें पुलिसिया कार्रवाई करने से रोकना था.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई के तहत एक आरोपी विनय यादव के पिता शंकर यादव को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम यादव मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

