20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आउटसोर्सिंग कंपनी के एवीपी पर फायरिंग मामले में चालक समेत चार लोग थे शामिल

रंगदारी मांगने को लेकर दशहत फैलाने के लिए चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम.

रंगदारी व कंपनी में कुछ लोगों को काम दिलाने को लेकर दहशत फैलाने की थी साजिशपुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, अन्य की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

पुटकी.

मुनीडीह थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास 27 सितंबर की सुबह करीब नौ बजे इंदुकुरी माइनिंग कंपनी में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल सी रेड्डी पर की गयी फायरिंग रंगदारी मांगने को लेकर दहशत फैलाने के लिए की गयी थी. इसमें उनके चालक संजय कुमार राय (धीरेन मार्केट, मुनीडीह) व उसके तीन-चार साथी संलिप्त थे. यह जानकारी सोमवार को धनबाद डीएसपी (विधि- व्यवस्था) नौशाद आलम ने मुनीडीह ओपी में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि संजय व उनके साथियों द्वारा इंदु कंपनी से रंगदारी व कुछ युवकों को रोजगार देने को लेकर दवाब बनाने और दहशत फैलाने की मंशा से कंपनी के एवीपी गोपाल सी रेड्डी पर फायरिंग की गयी थी.

तकनीकी जांच से हुई अपराधियों की पहचान

डीएसपी श्री आलम ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की पहचान तकनीकी जांच व मानवीय आधार से की गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुनीडीह, पुटकी, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, भागाबांध पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी है. कई ठिकानों पर छापेमारी जा रही है. जल्द सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

चालक संजय ने स्वीकार किया अपराध

डीएसपी श्री आलम ने बताया कि पूछताछ में चालक संजय ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इस हमले में उसकी व उसके साथियों की संलिप्तता है. यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी बाहरी गिरोह का हाथ नही है. पुलिस ने कांड संख्या 93/2025 बीएनएस की धारा 109/118(2) व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. चालक संजय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. प्रेस वार्ता में केंदुआडीह अंचल के इंस्पेक्टर जय प्रकाश महतो, पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन, मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी, भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार, मुनीडीह ओपी के एएसआई प्रदीप कुमार पांडेय एवं लालधारी रजक आदि मौजूद थे.

विदित हो कि 27 सितंबर शनिवार को अपराधी ने सुबह करीब नौ बजे मुनीडीह ऑफिसर्स कॉलोनी काली मंदिर से पूजा कर निकले गोपाल सी रेड्डी को कार में बैठते ही गोली मार दी थी. एक गोली उसके बायीं जांघ में लगी, जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया. श्री रेड्डी असर्फी अस्पताल में इलाजरत हैं. वह खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel