भुक्तभोगी मनोज यादव के घर का सामान बुरी तरह से जल गया. इससे अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर बिजली कटवायी. स्थानीय लोगों का कहना था कि तार के ढीला रहने से घटना घटी.
20-25 फीट ऊंची लपटें निकल रहीं थीं
लोगों ने कहा कि आग की लपटें करीब 20-25 फीट ऊपर तक निकल रही थी. तेज आंधी-बारिश के बाद सोमवार की दोपहर से ही पूरे निरसा क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. निरसा के सभी पांच फीडर में विद्युतापूर्ति ठप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है