Dhanbad News: गुजरात पुलिस रिमांड पर लेकर जायेगी अहमदाबाद
Dhanbad News: इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले को गुजरात के अहमदाबाद साइबर सेल की पुलिस ने शुक्रवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के तपोवन कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक तपोवन कॉलोनी निवासी स्व. नरेंद्र नाथ वर्मा का पुत्र अमन कुमार है. आरोपी ने बेहद ही पेशेवर अंदाज में इनकम टैक्स विभाग की तरह दिखने वाली एक फर्जी वेबसाइट तैयार की थी. इसके जरिये वह भोले-भाले युवाओं को जाल में फंसाता था.अब तक कई लोगों को बनाया है शिकार
अहमदाबाद साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि वेबसाइट पर इनकम टैक्स विभाग की सरकारी नौकरी से जुड़े फर्जी विज्ञापन पोस्ट किये गये थे. विज्ञापन में आवेदन शुल्क जमा कराने और दस्तावेज अपलोड करने की बात कही जाती थी. यह इनकम टैक्स विभाग की असली वेबसाइट से इतनी मिलती थी कि लोग धोखा खा जाते थे. गुजरात के अहमदाबाद के भी कुछ युवक इसके शिकार बने गये. उनकी लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अमन को पकड़ा गया है.लाखों रुपये की हुई उगाही
अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में कई लोग हैं. इन लोगों ने फर्जी वेबसाइ़ट के माध्यम से बहाली निकाली और कई युवाओं को नौकरी देने का वादा किया. इस दौरान इन युवाओं से रुपये भी वसूले गये और उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया. कई राज्य के युवा उनके शिकार बन चुके हैं. पुलिस ने बताया कि जिन युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिये गये थे, उन सभी को बेंगलुरु के एक होटल में बुलाया गया और वहां रखकर एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग देने के बाद भी उन लोगों से राशि भी वसूली गयी.
कई राज्याें में फैला है नेटवर्क
अहमदाबाद पुलिस ने बताया इस गिरोह में सिर्फ धनबाद के शातिर ही नहीं, बल्कि कई राज्यों के शातिर ठग शामिल हैं. जब पूरे मामले की जांच होगी तो सैकड़ों युवाओं से ठगी का मामला सामने आयेगा. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

