Dhanbad News: उत्पाद विभाग ने तिलाटांड़ और चिटाही के ब्लॉक थ्री में की छापेमारी
Dhanbad News: उत्पाद विभाग ने धनबाद जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो स्थानों पर छापेमारी कर नकली शराब के अलावा मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ बस्ती में मिनी शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया. वहीं सोनारडीह ओपी क्षेत्र के चिटाही के ब्लॉक थ्री में छापेमारी भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की है. विभाग ने शराब बनाने के कई उपकरण, केमिकल और सामग्री आदि जब्त की है. इधर, छापेमारी की भनक मिलते ही अवैध कारोबारी फरार हो गये.चिटाही में 50 पेटी नकली शराब जब्त
सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र की तिलाटांड बस्ती तथा सोनारडीह ओपी क्षेत्र के चिटाही में अवैध शराब कारोबार का धंधा चल रहा है. सूचना पर टीम गठित कर शुक्रवार तड़के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के चिटाही ब्लॉक थ्री स्थित एक क्वार्टर में छापेमारी की गयी. इस दौरान वहां भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी और कई कार्टून मिले. इससे पता चला कि यहां पर नकली शराब बोतलों में भर कर आसपास के क्षेत्रों में बेची जाती है. उत्पाद विभाग ने 50 पेटी नकली शराब बरामद की. पूछताछ में पता चला कि पिछले कई माह से सूरज महतो और प्रकाश महतो निकली शराब का धंधा कर रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.तिलाटांड़ बस्ती में चल रही थी मिनी फैक्ट्री
रामलीला रवानी ने बताया कि तिलाटांड बस्ती में रहने वाले गणेश टुडू के घर में पिछले कई माह से नकली मिनी शराब फैक्ट्री चलायी जा रही थी. छापेमारी के दौरान गणेश टुडू के घर में नकली शराब बनाने वाले फरार हो गये. उसके घर से 700 लीटर स्प्रीट, कई कार्टून महंगे ब्रांड के रैपर, ढक्कन और तैयार 100 पेटी नकली शराब, मशीन, कई जार व अन्य सामान बरामद किये गये. श्री रवानी ने बताया कि तिलाटांड़ में छापेमारी के दौरान झारखंड सरकार का भी रैपर मिला है, जिसमें लोगो लगा है. इससे प्रतीत होता है कि शराब माफिया नकली लोगो बोतल में चिपका कर नकली शराब बाजार में बेच रहे हैं.बिहार के अलावा आसपास में खप रही है नकली शराब
धनबाद में बनने वाली नकली शराब बिहार के कई क्षेत्रों में बेची जा रही है. इसमें खास कर वैसे ब्रांड की शराब बनायी जा रही है, जिसकी मार्केट में ज्यादा डिमांड है. इसके अलावा नकली शराब धनबाद के कई इलाकों में खपायी जा रही है. इसमें एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है, जो पर्दे के पीछे रहकर नकली शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

