15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मो फैजान ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Dhanbad News :जमशेदपुर में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित की गयी सीनियर नेशनल प्रतियोगिता

Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्र के जाने-माने पावरलिफ्टिंग कोच मोहम्मद फैजान रज़ा ने जमशेदपुर में आयोजित सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025 के 93 किलो कैटेगरी में स्वर्ण पदक कर धनबाद जिला ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. इस जीत के बाद मोहम्मद फैजान रज़ा का चयन भारतीय टीम में हुआ है. अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जमशेदपुर के मिलनी हॉल में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में फैजान के साथ के शिष्य उमर अब्दुल्ला इमाम ने 74 किलो कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है. वहीं उनके एक और शिष्य जमशेदपुर के आशुतोष ने 83 किलो वर्ग के बेंच प्रेस इवेंट में सबसे मजबूत प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठा ‘स्ट्रॉन्गेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया.राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस बड़ी सफलता के बाद, मोहम्मद फैजान रज़ा और उनके शिष्यों की निगाहें अब आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर टिकी हुई हैं.

संघर्षों से भरा रहा सफर :

लोयाबाद क्षेत्र के चर्चित नेता स्व. निसार अहमद के नाती और कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद मक़बूल हसन के बेटे मोहम्मद फैजान रज़ा ने वर्षों की लगन से उन्होंने पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में झारखंड राज्य और ईस्ट इंडिया चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं, जिनमें स्वर्ण पदक भी शामिल है. इससे पहले, फैजान ने 2023 की ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel